हिमाचल में सेब सीजन व उद्योगों में आने वाले श्रमिक होंगे क्वारंटाइन : जयराम

Friday, Jul 24, 2020 - 09:39 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन और उद्योगों में काम करने के लिए आए श्रमिकों को 7 दिन संस्थागत क्वारंटाइन में रहना होगा। यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बाहर से आने वाले लोगों के कारण कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं, जिसके लिए अधिक एहतियात बरते जाने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने यह बात देर सायं प्रदेशवासियों के नाम जारी अपने संदेश में कही।

मंडी की लंबाथाच पंचायत सील

उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले बढऩे के कारण नाहन और ददाहू तथा बीबीएन में लॉकडाऊन कर दिया गया है। इसके अलावा मंडी की लंबाथाच पंचायत में कोरोना के 12 मामले आए हैं, जिस कारण पंचायत को सील कर दिया गया है। उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि नाहन के गोविंदगढ़ मोहल्ला में एक शादी समारोह के चलते कोरोना संक्रमण फैला। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी लापरवाही न हो इसके लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।

सभी जिलों के डीसी को नए सिरे निर्देश जारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने सभी जिलों के डीसी को नए सिरे निर्देश जारी किए हैं, जिसमें कोरोना संक्रमण से बचने के लिए नियमों का कड़ाई से पालन करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि अनलॉक-2 के दौरान कुछ जगह लापरवाही बरती गई है जो चिंता का विषय है। उन्होंने लोगों से भविष्य में किसी तरह की लापरवाही न बरतने की अपील भी की।

विरोधी सुझाव दें, राजनीति न करें

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विपक्षी नेताओं का नाम लिए बिना कहा कि विरोधी संकट के इस दौर में राजनीति न करें। उन्होंने कहा कि इस समय वह सुझाव देकर मार्गदर्शन कर सकते हैं, लेकिन ऐसे में उनको राजनीति करने से बचना चाहिए।

Vijay

Related News

Shimla: सेब सीजन जारी, लेकिन नहीं सुधरी रांगले-मीरू सम्पर्क मार्ग की हालत

Drug Alert! हिमाचल में बनी दवाओं के 19 सैंपल फेल, उद्योगों को नोटिस जारी

Himachal: हिमाचल में स्कूलों के बाद अब मिनी आंगनबाड़ी केंद्र होंगे मर्ज, कई होंगे बंद

Shimla: बागवान बाहरी राज्यों को भेज रहे सेब, हिमाचल की मंडियों में बेचने में नहीं दिखा रहे रुचि

Himachal: अडानी व अन्य कंपनियों ने सेब खरीद के बढ़ाए दाम, अब इतने रुपए प्रति किलोग्राम बिकेगा अच्छी क्वालिटी का सेब

Shimla: रामपुर के बधाल में फटा बादल, सेब के बगीचों को पहुंचा नुक्सान

Himachal में 16 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य पूरा करेगी भाजपा : जयराम ठाकुर

Mandi: नाले का बढ़ा जलस्तर, टैक्सी आई चपेट में, जयराम का काफिला भी फंसा

एक राष्ट्र एक चुनाव भारत के स्वस्थ लोकतंत्र के लिए बहुत जरूरी : जयराम ठाकुर

बड़सर में सरसों तेल का सैंपल फेल, हिमाचल से छिनी एथलैटिक मीट की मेजबानी, हिमाचल की बड़ी खबरें पढ़ें सिर्फ यहां