लोकसभा चुनावों में महिला कांग्रेस ने बनाई रणनीति, कहा- Elections में BJP को दिया जाएगा मुंहतोड़ जवाब

punjabkesari.in Friday, Mar 29, 2019 - 06:36 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप ठाकुर): लोकसभा चुनावों को लेकर महिला कांग्रेस ने कमर कस ली है और कुल्लू जिला में महिला कांग्रेस सम्मलेन में सैंकड़ो महिलाओं ने भाग लिया । जिलाध्यक्ष अरूण ठाकुर की अध्यक्षता में कांग्रेस महिला सम्मलेन में महिलाओं ने हुंकार भरी । इस दौरान प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों को जीतने के लिए महिलाओं ने संकल्प लिया और केंद्र सरकार की नाकामियो को लेकर घर-घर प्रचार-प्रसार करने का निर्णय लिया।
PunjabKesari

इस दौरान प्रदेश कांग्रेस महिला की अध्यक्ष जैनब चंदेल ने बीजेपी सरकार पर उनका अपमान करने की बात कही और कहा कि देश की आधी आबादी महिलाओं की है और लोकसभा चुनावों में महिलाओं की अहम भूमिका रहेगी। साथ ही कहा कि आने बाले लोकसभा चुनावों में भाजपा को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा और चारों सीटों पर कांग्रेस काबिज होगी। हालांकि इस दौरान महिला कांग्रेस ने कहा कि पीएम मोदी हर मंच पर 33 प्रतिशत महिला आरक्षण की बात करते है लेकिन पिछले पांच बर्षो में महिला आरक्षण का बिल पटल पर भी नहीं लाया। जिससे साफ़ जाहिर है कि बीजेपी महिलाओं का हितों को दरकिनार कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News