परागपुर में महंगाई के विरोध में गरजी महिला कांग्रेस, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
punjabkesari.in Friday, Aug 13, 2021 - 10:35 PM (IST)

परागपुर (मनोज): जसवां-परागपुर ब्लॉक महिला कांग्रेस कमेटी द्वारा महंगाई के विरोध में नायब तहसीलदार परागपुर के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि महंगाई ने आम आदमी व गृहिणियों की कमर तोड़ दी है। केंद्र व राज्य सरकार ने पैट्रोलियम पदार्थों सहित रोजमर्रा की चीजों में बेतहाशा बढ़ौतरी कर दी है। बाजार में खाने का तेल 200 रुपए लीटर बिक रहा है, वहीं गैस सिलैंडर 1000 रुपए के आसपास है, जिस कारण लोगों के घरों का बजट बिगड़ चुका है।
इसके अलावा लोहे, सीमैंट व रेत-बजरी के मूल्यों में इतनी वृद्धि हो चुकी है कि आज गरीब, किसान, मजदूर अपना मकान बनाने के बारे में सोच ही नहीं सकते। महिला कांग्रेस ने राज्यपाल से महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए सरकार को आदेश जारी करने का आग्रह किया है। इससे पूर्व विश्राम गृह परागपुर परिसर से होते हुए महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनुराधा व कार्यकारी अध्यक्ष अंजना कुमारी के नेतृत्व में रैली निकाली गई, जिसमें हि.प्र. अन्य कामगार कल्याण बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष सुरिंद्र मनकोटया भी मौजूद रहे।