महिला की शिकायत सोशल मीडिया पर आई, व्यक्ति के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Feb 02, 2022 - 12:33 PM (IST)

ज्वालामुखी (कौशिक): पुलिस थाना ज्वालामुखी के अंतर्गत नजदीकी पंचायत से एक महिला ने वहीं के एक व्यक्ति पर मारपीट के आरोप लगाए हैं और मामले की एक लिखित शिकायत दी है, जिस पर पुलिस ने महिला की शिकायत पर मारपीट करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध मामला थाना में दर्ज किया है। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी जीत ने की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि उक्त मामला गत दिनों से सोशल मीडिया द्वारा लगातार उठाया जा रहा था कि एक महिला से मारपीट मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिसके बाद स्थानीय पुलिस द्वारा मामला दर्जकर कार्रवाई अमल में लाई गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rajneesh Himalian

Related News