बनेर खड्ड में महिला ने लगाई छलांग, मौत

punjabkesari.in Wednesday, Oct 28, 2020 - 02:11 PM (IST)

बनखंडी (राजीव शर्मा): पुलिस चौकी रानीताल के अंतर्गत ग्राम पंचायत त्रिप्पल के गांव कुठार की एक महिला द्वारा बनेर खड्ड में छलांग लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुठार निवासी सुमन लता (50) पत्नी रुमेल सिंह जो कि कुछ समय से मानसिक तौर से परेशान रहती थी ने देर रात्रि अपने कमरे से निकल कर बनेर खड्ड में छलांग लगा दी। घटना के बारे में तब पता चला जब रात के करीब 2 बजे मृतका का पति उठा तो मृतिका को कमरे में ना पाकर  ढूंढना शुरू किया। गांव वालों की सहायता से काफी देर तक ढूंढने के बाद भी जब महिला नहीं मिली तो वे बनेर खड्ड के पास पहुंचे तो मृतका की शव को बनेर खड्ड में तैरते हुए पाया। ग्राम पंचायत त्रिप्पल के उपप्रधान अवतार सिंह गुलेरिया ने बताया कि उक्त महिला पिछले करीब 2 वर्ष से मानसिक तौर पर परेशान रहती थी जिसका लुधियाना के किसी अस्पताल से उपचार चला हुया था। जिसने मंगलवार देर रात को बनेर खड्ड में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल रानीताल पुलिस चौकी को दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Related News