कोरोना से जंग में उतरी ये महिला, खुद सिलकर लोगों में मुफ्त बांट रही मास्क

punjabkesari.in Sunday, Mar 29, 2020 - 07:12 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): कोरोना वायरस से जंग लडऩे के लिए समाज का हर वर्ग जुट गया है। कोरोना से जारी जंग के बीच मास्क की मांग बढ़ गई है। मेडिकल स्टोर में मास्क नहीं मिल रहे हैं। जहां मिल भी रहे हैं, बहुत महंगे मिल रहे हैं। आम लोगों की जरूरत को देखते हुए उपमंडल स्वारघाट की ग्राम पंचायत स्वाहण के गांव स्वाहण  की किरण शर्मा मुफ्त मास्क बनाकर बांट रही हैं। किरण शर्मा अब तक 400 से 500 मास्क बांट चुकी हैं और मास्क बनाने का काम अभी भी लगातार कर रही हैं।
PunjabKesari, Woman With Mask Image

किरण शर्मा ने बताया कि उसने टेलरिंग का काम छोड़कर मास्क बनाने का काम शुरू किया है। वह स्वाहण और आसपास की पंचायतों के लोगों को मुफ्त मास्क बांट रही हैं। उन्होंने बताया कि आज देश के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है और इसलिए उसने टेलरिंग का काम छोड़ मास्क बनाने शुरू किए हैं। इस समाजसेवा के काम से उसे बहुत अच्छा लग रहा है और जब तक कोरोना के खिलाफ जंग जीत नहीं जाते, वह मास्क बनाकर बांटती रहेंगी। किरण शर्मा  सामाजिक कार्यकर्ता होने के साथ-साथ हर प्रकार के कार्य में भी बढ़-चढ़ कर भाग लेती हैं। किरण शर्मा ने लोगों से कहा कि वे घर में ही रहें और इस बीमारी से बचें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News