Chamba: जंगल में पशु चराने गई महिला के साथ हुआ भयानक हादसा, ऐसे मिली खाैफनाक माैत
punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 06:13 PM (IST)

चम्बा/गराेला (प्रमोद): जिला चम्बा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर की ग्राम पंचायत जगत में एक दर्दनाक हादसे में एक महिला की ढांक से गिरकर मौत हो गई। मृतका की पहचान पंजो देवी पत्नी रोशन लाल निवासी गांव जगत भटाड़ा के रूप में हुई है। घटना के बाद से पूरे इलाके में शोक की लहर है।
जानकारी के अनुसार पंजो देवी रोज की तरह अपने पशुओं को चराने के लिए घर के पास के जंगल में गई थी। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह संतुलन खोकर एक गहरी खाई में जा गिरीं। जंगल में घास काट रही अन्य महिलाओं ने जब यह हादसा देखा तो उन्होंने तुरंत भागकर मृतका के परिजनों को सूचित किया।
सूचना मिलते ही परिजन और पंचायत प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत घटना की जानकारी भरमौर पुलिस थाने को दी। पुलिस की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने मृतका के परिजनों के बयान दर्ज किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज चम्बा भेज दिया।
मेडिकल कॉलेज चम्बा के एमएस डॉ. जालम ने बताया कि महिला के सिर पर गिरने से गहरी चोट आई थी, जो उसकी मौत का कारण बनी। उन्होंने बताया कि महिला की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी। वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, ग्राम पंचायत जगत के प्रधान चुहड़ू राम ने बताया कि पंचायत की ओर से राजस्व विभाग को रिपोर्ट भेजकर पीड़ित परिवार को सरकारी मदद दिलाने का प्रयास किया जाएगा।