दवाई की ओवरडोज से महिला की मौत
punjabkesari.in Tuesday, Mar 02, 2021 - 11:41 AM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा) : नूरपुर थाना के अंतर्गत एक 32 वर्षीय महिला की उसके पति के बयानों के अनुसार दवाई की ओवरडोज से मौत हो गई। पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि पहले महिला को नूरपुर अस्पताल ले गए जहां से उसे डाॅ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल काॅलेज टांडा रैफर कर दिया। महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। महिला के पति ने पुलिस को बताया कि उसका इलाज पठानकोट चल रहा था और सोमवार को उसने कुछ गोलियां इकट्ठी खा लीं, जिसके बाद उसकी तबीयत खराब होने लगी तो उसे अस्पताल ले जाया गया। शाम को टांडा पहुंचने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार अब विवाहता के मायका पक्ष के बयानों पर अगली कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के अनुसार मृतका का पोस्टमार्टम मंगलवार को होगा।