महिला की जहरीला पदार्थ खाने से मौत
punjabkesari.in Friday, Feb 05, 2021 - 11:17 AM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा) : हमीरपुर जिला के नदौन थाना के अंतर्गत एक 36 वर्षीय महिला का किसी जहरीला पदार्थ खाने से मौत होने का समाचार है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला की मौत पर किसी प्रकार से कोई शक किसी ने नहीं जताया है। पुलिस के अनुसार महिला को रैफर करके डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम करवाया है। पुलिस के अनुसार मृतका का भाई अभी तक नहीं आया है, जोकि किसी अन्य प्रदेश में रहता है। उसके बयानों के आधार पर अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।