नेरचौक मेडिकल कॉलेज में महिला व सरकाघाट में पटवारी की कोरोना से मौत
punjabkesari.in Tuesday, Nov 03, 2020 - 02:15 PM (IST)

मंडी (पुरुषोत्तम) : नेरचौक मेडिकल कॉलेज में सुजानपुर निवासी महिला की कोरोना से मौत हो गई है। तुलसी देवी पत्नी प्रेमचंद गांव व डाकघर डोली तहसील सुजानपुर जिला हमीरपुर उम्र 75 वर्ष कोविड-19 से संबंधित पॉजिटिव थी तथा पिछले कल देर रात तुलसी देवी को जिला हमीरपुर से रेफर करके श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में लाया गया। जहां पर आते ही मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर ने इसे चेक किया तो मृत पाया जिस पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर डेड हाउस भेज दिया है। जिसका आज अंतिम दाह संस्कार किया जाएगा। वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ जीवानंद चौहान ने पुष्टि करते हुए कहा कि महिला का दाह संस्कार जारी एसओपी के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए स्थानीय प्रशासन को सूचित कर दिया गया है।
सरकाघाट में कोरोना से पटवारी की मौत
मंडी जिला के सरकाघाट में कोरोना से पटवारी की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है। प्रशाशन ने पंचायत रोपड़ी के ही गांव रछोट(वार्ड रोपड़ी-2) हवाणी-1,नौणु,रोपड़ी-1 को बफर जोन घोषित किया है। मामले की पुष्टि करते हुए उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जरूरी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि सेवानिवृत्त कानूनगो को रिम्प्लॉय मेंट के आधार पर पटवारी पद पर नियुक्त कर सेवाएं ली जा रही थी।