Himachal: बेटे की नशे की लत पूरी करने काे मां खरीद लाई 10 हजार का ''चिट्टा'', पुलिस ने किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 12:29 PM (IST)
देहरा (सेठी): देहरा-ज्वालामुखी सड़क पर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जिसकी कहानी सुनकर हर कोई हैरान है। पुलिस ने महिला के पास से 7 ग्राम चिट्टा (हैरोइन) बरामद किया है। शुरूआती पूछताछ में महिला ने जो खुलासा किया, वह नशे के दलदल की भयावह तस्वीर पेश करता है। महिला ने बताया कि वह यह नशा अपने बेटे के लिए लाई थी, जो चिट्टे का आदी है।
जानकारी के अनुसार देहरा पुलिस टीम ने तलाई कुरु के पास नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान शक के आधार पर एक महिला को रोका गया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 7 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार महिला मूल रूप से जालंधर, पंजाब की रहने वाली है, लेकिन पिछले कई वर्षों से अपने परिवार के साथ ज्वालामुखी में ही रह रही है।
सूत्रों के अनुसार जब पुलिस ने महिला से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका बेटा नशे का आदी हो चुका है। उसकी नशे की लत को पूरा करने के लिए वह खुद पंजाब के जालंधर गई और वहां से 10,000 रुपए का चिट्टा खरीदकर लाई थी, ताकि उसका बेटा नशा कर सके।
देहरा पुलिस ने महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या यह महिला सिर्फ अपने बेटे को नशा पहुंचाने का काम करती थी या फिर वह नशा तस्करी के किसी बड़े नैटवर्क का हिस्सा है। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि नशे का कारोबार किस तरह परिवारों को बर्बाद कर रहा है।

