Himachal: भवारना में 20 और रक्कड़ में 23 दिसंबर तक लगेगा Power cut, चेक करें अपना इलाका

punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 12:30 PM (IST)

भवारना : विद्युत लाइनों व उपकरणों के आवश्यक रखरखाव हेतु 11 के. वी. मनियाड़ा, खैरा, रिट, जालग फीडरों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र क्रमशः पाहड़ा, कोठी, भौरा, सलड़ी, चौथी बन्ड, डुगणी, मलाहू, कस्वा जुगेहड़, मनियाड़ा, तप्पा, ठन्डोल, दत्तल, टिक्कर, अप्पर खैरा, खैरा, कस्बा, लुहारकर, कुठेडा, बोरकड, पपलाकर, छँछड़ीं, वाहे दा पट्ट, जैन्द, भगूं, शिवनगर, लाहट, रिट, कुरू, केलन, नडैल, पपलाह, डिव्व, वदाला, जमराडा, पर्जलेहर, जालग, लघा, सुभाशनगर, द्रमण, लाहडू, लदी, मल्ली, आरठ, डल्ली, भोडी, चठ, मौटे, पट्ट, बेहड़, सपेड़ व टटरोला आदि गांवों की विद्युत आपूर्ति 20 दिसम्बर को सुबह 9 बजे से लेकर शाम कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता ई. मंयक शर्मा विद्युत उपमंडल भवारना ने दी।

वहीं रक्कड़ में विद्युत उपमंडल शांतला के अंतर्गत आते कामलू फीडर की पुरानी तारों को बदलने के कार्य के चलते टिक्कर-कटोह, शांतला, पीरसलूही, अलोह और पुननी भरोली - जदीद, दोदूं - राजपूतां और कौलापुर के अन्तर्गत आनें वाले क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति 20 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक प्रातः 10 बजे से कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमंडल शांतला के सहायक अभियंता किशोरी लाल शर्मा ने दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News