पुलिस को गश्त के दौरान मिली सफलता, 2.57 ग्राम हैरोइन के साथ महिला काबू

punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2020 - 07:28 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत एक महिला को नशीले पदार्थ हैरोइन (चिट्टा) सहित गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को यह सफलता पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के अंतर्गत आते गांव मीलवां में गश्त के दौरान मिली। पुलिस ने महिला से 2.57 ग्राम हैरोइन जब्त कर मामला दर्ज कर लिया तथा छानबीन शुरू कर दी है।

मामले के संदर्भ में जानकारी देते हुए पुलिस थाना प्रभारी इंदौरा सुरेंद्र सिंह धीमान ने बताया कि पुलिस चौकी प्रभारी ठाकुरद्वारा रूप सिंह के नेतृत्व में मानद मुख्य आरक्षी जोगिंद्र सिंह, महिला आरक्षी शाहणो देवी व गृह रक्षक प्रवीण कुमार की टीम ठाकुरद्वारा-मीलवां मार्ग पर गश्त कर रही थी और जैसे ही टीम रेलवे फाटक के निकट पहुंची तो एक महिला जो खेतों की तरफ से रास्ते की तरफ आ रही थी पुलिस को देखते ही भागने लगी, जिस पर पुलिया को संशय हुआ और महिला आरक्षी ने उसे धर दबोचा।

इस दौरान तलाशी लिए जाने पर उक्त महिला से 2.57 ग्राम हैरोइन बरामद की गई। महिला की पहचान वीरो देवी पत्नी कंस राज, निवासी गांव तमोता, डाकघर उलैहडिय़ां, तहसील इंदौरा के रूप में हुई है। पुलिस ने पकड़ी गई हैरोइन को कब्जे में लेकर महिला के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। डीएसपी नूरपुर डॉ. साहिल अरोड़ा ने मामले की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News