अब सड़कों पर कचरा नहीं फेंक पाएंगे सैलानी, प्रशासन की नई पहल (Video)

punjabkesari.in Wednesday, Jun 06, 2018 - 07:50 PM (IST)

सिरमौर (सतीश): अक्सर देखा जाता है कि हिमाचल के पहाड़ों, ठंडी हवाओं, अद्बुत नजारों का दीदार करने अलग-अलग शहरों से पर्यटक प्रदेश में आते हैं। वह यहां चिप्स, बॉटल्स व अन्य तरह का बचा हुआ कूड़ा चलती गाड़ी से गिरा कर वापस चले जाते हैं।ऐसी स्थिति में हिमाचल में जहां पर्यावरण दूषित होता है। वहीं सड़कों के किनारों पर गंदगी भी पसर जाती है। ऐसी स्थिति से पूरी तरह से छुटकारा पाने के लिए उपायुक्त सिरमौर द्वारा एक अनोखी शुरुआत की गई है।


इस योजना के तहत जिला सिरमौर के पौंटा और कालाअंब बेरियर्स पर वेस्ट पेपर्स से बने बेग वितरित किए जाएंगे ताकि सैलानी जो सिरमौर में आएं वे किसी भी प्रकार का कचरा इधर-उधर ना फैंक उस बैग में डालें। जब कूड़ा दान दिखे तो उसमें सारा कचरा डाल दें। इस तरह की शुरुआत करने वाला सिरमौर राज्य का पहला जिला होगा। ऐसी शुरुआत से जहां पहाड़ों में सड़क किनारे भिखरे कचरे पर रोक लग सकेगी। उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने बताया कि जिला सिरमौर से स्वयं संस्था के लोगों द्वारा बेरियर्स पर वेस्ट मटिरियल्स से तैयार कर देने वाले बैग्स का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस बारे में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News