JBT के पद पर B.Ed प्रशिक्षुओं के आवेदन करने पर जाएंगे कोर्ट
punjabkesari.in Monday, Jan 21, 2019 - 11:37 AM (IST)
मंडी (ब्यूरो): जे.बी.टी. के पद पर बी.एड. प्रशिक्षुओं के आवेदन करने के आदेश पर रोक लगाने के लिए बेरोजगार जे.बी.टी. प्रशिक्षु लामबंद हो गए हैं और कोर्ट से इस फैसले पर स्टे लगाने की गुहार लगाएंगे। पड्डल मैदान मंडी में जे.बी.टी. बेरोजगार प्रशिक्षुओं द्वारा इसके विरोध में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में जे.बी.टी. बेरोजगार प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। उनका कहना था कि उच्च न्यायालय द्वारा 18 जनवरी, 2019 को निर्णय दिया गया है कि बेरोजगार बी.एड. प्रशिक्षु भी जे.बी.टी. के लिए अस्थायी तौर पर आवेदन कर सकते हैं, जिससे जे.बी.टी. प्रशिक्षुओं में रोष है।
बैठक में अभिषेक, गगन, गुलाब सिंह, पूजा, अंजना, लतिका, विनय, विशाल, धर्मेन्द्र, सुरेश, संजय, यशपाल, अनु देवी, शीतल, नरपत, दीपिका, डोले राम, करण, शिवानी व पपलेश राणा ने कहा कि उच्च न्यायालय का यह निर्णय पूरी तरह से जे.बी.टी. बेरोजगार प्रशिक्षुओं के साथ धोखा है। इन सभी का कहना है कि जे.बी.टी. और बी.एड. का पाठ्यक्रम भी पूरी तरह से अलग है। एक जे.बी.टी. प्रशिक्षु सभी विषयों को पढ़ाता है जबकि बी.एड. प्रशिक्षुओं द्वारा व्यक्तिगत विषय ही पढ़ाए जाते हैं। जब हिमाचल में सरकार तथा निजी संस्थानों द्वारा लगभग 18,000 जे.बी.टी. प्रशिक्षित करवाए गए हैं तो जे.बी.टी. की जगह बी.एड. प्रार्थियों को आवेदन के लिए योग्य मानना न्यायसंगत नहीं है। लिहाजा इस पर पूर्णतया रोक लगाई जाए।