Shimla: पुलिस कांस्टेबल भर्ती को 93 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने किया आवेदन
punjabkesari.in Wednesday, Oct 30, 2024 - 11:10 PM (IST)
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में पुलिस कांस्टेबल के 1088 पदों के लिए अब तक 93 हजार से अधिक उम्मीदवारों के आवेदन आ चुके हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है और 31 अक्तूबर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि है, ऐसे में इच्छुक पात्र उम्मीदवार तय तिथि तक आवेदन कर सकते हैं। हालांकि कुछ युवाओं की शिकायत आई है कि पिछले कुछ दिनों से ऑनलाइन आवेदन करने में दिक्कतें पेश आ रही हैं, ऐसे में उन्होंने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग से आवेदन की तिथि आगे बढ़ाने की मांग की है। ऐसे में आयोग आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अतिरिक्त समय देने पर विचार कर सकता है।
अंतिम समय में बड़ी संख्या में उम्मीदवारों के आवेदन आने से लोक सेवा आयोग की साइट के माध्यम से फॉर्म भरने में दिक्कत आ रही है और ऐसे में उम्मीदवार फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं, ऐसे में उम्मीदवारों की मांग है कि दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए आयोग ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि कुछ दिनों के लिए आगे बढ़ाए। इस बीच लोक सेवा आयोग आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ाने पर विचार कर सकता है।
इस संबंध मेें हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के चेयरमैन कैप्टन रामेश्वर सिंह ठाकुर ने कहा कि अगर सिस्टम में दिक्कत होगी तो पुलिस कांस्टेबल के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब तक 93 हजार से अधिक आवेदन आ चुके हैं।
पुरुष कांस्टेबल के 708 और महिला कांस्टेबल के 380 पदों को भरा जाएगा
लोक सेवा आयोग की ओर से पुरुष कांस्टेबल के 708 पद और महिला कांस्टेबल के 380 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में स्पैशलाइज्ड ड्यूटी के लिए पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 90 अंकों की होगी। इसके अलावा उम्मीदवारों को हाइट के लिए अधिकतम 6 अंक मिलेंगे और एन.सी.सी. सर्टीफिकेट्स के अधिकतम 4 अंक निर्धारित किए गए हैं।