Himachal: प्रदेश में भरे जाएंगे 600 नर्सों, 200 डॉक्टर व पैरामैडीकल स्टाफ के पद : डॉ. शांडिल

punjabkesari.in Friday, Oct 18, 2024 - 09:04 PM (IST)

कांगड़ा (किशोर): स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर कर्नल धनीराम शांडिल ने टांडा में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार शीघ्र ही 600 नर्सिंग स्टाफ, 200 डॉक्टर व पैरामैडीकल स्टाफ के पदों को भरने जा रही है। उन्होंने यह माना कि आईजीएमसी शिमला के मुकाबले यहां पर स्टाफ की कमी है, जिसे शीघ्र ही भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि टांडा में सुपर स्पैशलिस्ट विभाग बहुत ही बेहतरीन कार्य कर रहा है तथा यहां पर दिन-प्रतिदिन रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है।

जिसके लिए वह शीघ्र ही स्टाफ उपलब्ध कराएंगे तथा किडनी ट्रांसप्लांट करने के लिए यहां पर ओपीडी करने की आवश्यकता है जिसे आरंभ किया जाएगा। अंत में उन्होंने कहा कि टांडा में स्थायी प्रधानाचार्य तथा स्थायी चिकित्सा अधीक्षक की भी नियुक्ति की जाएगी ताकि इन दोनों पदों पर अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे डॉक्टरों को एक ही विभाग में कार्य करना पड़े तथा शीघ्र ही इन दोनों पदों पर स्थाई नियुक्ति की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News