Mini Switzerland में अतिक्रमण पर चला वन्य प्राणी विभागका डंडा

punjabkesari.in Monday, Jun 12, 2017 - 12:59 AM (IST)

चम्बा: पंजाब केसरी में खजियार मैदान की व्यथा के बारे में प्रमुखता के साथ समाचार प्रकाशित होने पर वन्य प्राणी विभाग को आखिरकार अपनी जिम्मेदारी का एहसास हो गया। रविवार को वन्य प्राणी विंग के बी.ओ. राज कुमार की अगुवाई में मिनी स्विट्जरलैंड में होटल व रैस्टोरैंट वालों द्वारा सजाई गई कुर्सियों व मेज उठाकर अपने कब्जे में ले लिए। वन्य प्राणी विभाग की यह कार्रवाई नि:सन्देह सराहनीय है जिसने कि इस होटल व रेस्तरा चालकों की मनमर्जी पर अनुशासन का डंडा चला कर अपनी मौजूदगी का एहसास करवा दिया। 

PunjabKesari

मामला सुर्खियों में आते ही लीपापोती में जुट जाता है विभाग
इस मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि जब मामला सुर्खियों में बनता है तो विभाग मामले पर लीपापोती करने में जुट जाता है। वन्य प्राणी विभाग ऐसे मामलों में अपने कर्मचारियों की जवाबदेही क्यों सुनिश्चित करता है। कहीं ऐसा तो नहीं है कि इस हमाम में सब नंगे हैं। लोगों का कहना है कि अगर ऐसा नहीं है तो नि:सन्देह दोबारा से खजियार के वन्य प्राणी संरक्षित अभ्यारण्य मैदान में यह मेज व कुर्सियां नजर नहीं आएगी और कुछ दिनों के बाद स्थिति फिर से वैसी ही नजर आई तो यह आशंका वास्तविकता का रूप लेती हुई नजर आएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News