जंगली जानवर न रहे प्यासे, युवाओं ने तालाब को पानी से भरा
punjabkesari.in Sunday, May 23, 2021 - 12:09 PM (IST)

डमटाल (सिमरन) : कोविड 19 महामारी के इस दौर में जहां हर तरफ डर और मायूसी का आलम छाया हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ डमटाल का भारत युवा क्लब के सदस्यों ने प्यासे जंगली जानवरों की प्यास बुझाने के लिए जंगल में वन विभाग के तालाब को पानी से भरा। गर्मी का प्रकोप बढ़ने के साथ ही सब तालाब नाले सूखने लग पड़े हैं। भदरोया डमटाल पुरानी सड़क पर जंगल के बीचों-बीच बने तालाब का पानी सूख गया है। युवा भारत क्लब डमटाल के अध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में क्लब के सदस्यों ने ट्रैक्टर की सहायता से पानी के टैंकरों द्वारा तालाब को भरा। क्लब के अध्यक्ष ने बताया कि तालाब पूरी तरह से सूख जाने के कारण जंगली जानवर पानी पीने के लिए घरों तक आ रहे हैं क्योंकि जंगल के आसपास काफी दूरी तक पानी नहीं है। जानवरों को प्यास बुझाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग को पार करके चक्की खड्ड तक जाना पड़ रहा है जो दिन में जानवरों के लिए संभव नहीं हो पाता। उन्होंने बताया कि इन सूखे तालाबों से ही जंगली जानवर अपनी प्यास बुझाते हैं। युवा भारत क्लब के सदस्यों ने इस तालाब को फिर से पानी से भरने का निर्णय लिया ताकि जंगली जानवरों की प्यास बुझाई जा सके। युवाओं के इस कार्य की सराहना करते हुए समाजसेवी जसवंत सिंह कटोच ने प्रोत्साहन राशि देते हुए युवाओं का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर दिनेश कुमार, संदीप सिंह, मोहन सिंह, राहुल कुमार, गौरव कुमार, उदित कटोच, प्रदीप सिंह, मुकेश कुमार आदि सदस्य उपस्थित थे।