जब खड्ड ने अचानक धरा रौद्र रूप, पर्यटकों ने ऐसे बचाई जान

punjabkesari.in Wednesday, Jun 07, 2017 - 01:30 AM (IST)

पालमपुर: पालमपुर के ऊपरी क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश के पश्चात एकाएक न्यूगल खड्ड पूरे उफान पर आ गई। न्यूगल खड्ड में एकाएक बढ़े पानी के बहाव से अंदेशा जताया जा रहा है कि पहाड़ों पर बादल फटा गया है। न्यूगल खड्ड में एकाएक पानी बढऩे के दौरान एक बड़ा हादसा होने से टल गया। पालमपुर में जिस समय खड्ड में पानी आया तो उस समय कुछ पर्यटक सौरभ वन विहार व आसपास के क्षेत्रों में खड्ड में थे परंतु समय रहते वे सभी सुरक्षित बाहर निकल आए। पानी का बहाव इतना तेज था कि पानी सौरभ विहार की ओर जाने वाले रास्ते तक जा पहुंचा। 

प्रशासन ने सभी पुलिस स्टेशनों को किया सतर्क
उधर निचले क्षेत्रों में मौसम साफ  था, ऐसे में प्रशासन ने तत्काल सभी पुलिस स्टेशनों को सतर्क कर दिया। वहीं ओम पावर प्रोजैक्ट को बंद करना पड़ा है। उपमंडलाधिकारी नागरिक अजीत भारद्वाज ने बताया कि न्यूगल खड्ड में ऊपरी क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश के पश्चात भारी पानी आने के कारण निचले क्षेत्रों के लोगों को सतर्क कर दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News