जब हवा में लटक गई बस, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

punjabkesari.in Friday, Aug 13, 2021 - 10:25 PM (IST)

तेलका (इरशाद): चम्बा से डंडी आ रही निजी बस काली मोड़ के पास सड़क पर ही पलट गई और हवा में लटक गई। गनीमत यह रही कि चालक ने समय रहते बस को नियंत्रित कर लिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। शुक्रवार को शाम करीब 6 बजे जब यह बस काली मोड़ के पास आ रही थी तो विपरीत दिशा से आ रही बाइक को बचाने के चकर में चालक ने अचानक ब्रेक लगाई, जिससे बस के अगले पहिये सड़क से बाहर आ गए लेकिन चालक ने सही समय पर ब्रेक लगा दी और बस रुक गई, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। घटना के समय बस में 8 लोग सवार थे। बस पैरापिट से टकरा कर रुक गई।
PunjabKesari, Bus Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News