जब शव का दूसरी बार पोस्टमार्टम करवाने अस्पताल पहुंच गए परिजन, जानिए क्या है मामला
punjabkesari.in Tuesday, Jun 22, 2021 - 10:42 PM (IST)

ऊना (विशाल/अमित): स्थानीय ऊना-नंगल मुख्य मार्ग पर देहलां में बाइक के साथ पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी गिरा मिला, जिसके बाद उसकी अस्पताल में मौत हो गई। परिवार ने मौत को हत्या करार देते हुए संशय जताया है जिसके बाद पुलिस ने परिवार के आरोपों को भी ध्यान में रखते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पहले पुलिस ने सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज किया लेकिन दोपहर के समय परिवार के अंदेशे के बाद पुलिस ने बयान दर्ज किए। मृतक की पहचान मंजीत पॉल निवासी देहलां के रूप में हुई है। मंजीत पॉल पंचायती राज चुनावों में कांग्रेस समर्थित जिला परिषद सदस्य के रूप में बहडाला वार्ड से प्रत्याशी रह चुका है। उसकी मौत से न केवल परिवार व गांव में शोक व्याप्त है बल्कि राजनीतिक क्षेत्र में भी शोक की लहर है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मंजीत पॉल सोमवार देर शाम अपनी बाइक पर ऊना से अपने घर की ओर जा रहा था तो देहलां में वह सड़क किनारे बाइक के साथ गिरा पड़ा मिला। उसे क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों के हवाले किया और दोपहर के समय अंतिम संस्कार से पहले परिजनों ने रुपए के लेन-देन को लेकर मंजीत की हत्या का शक जाहिर किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए दोबारा अस्पताल पहुंचाया गया। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। परिवार के आरोपों की भी जांच-पड़ताल की जा रही है।