परीक्षा पे चर्चा 2023 : जब हिमाचल की छात्रा आरूषि के सवाल पर पीएम मोदी ने दिया ये जवाब
punjabkesari.in Friday, Jan 27, 2023 - 07:13 PM (IST)

शिमला (प्रीति): दिल्ली में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने छात्रों को परीक्षा से होने वाले मानसिक तनाव को दूर करने के टिप्स दिए। देश भर से सैंकड़ों छात्रों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान चम्बा जिले के बनीखेत केंद्रीय विद्यालय की छात्रा आरूषि को फोन लाइन से जुड़कर पीएम से सवाल करने का मौका मिला। आरूषि ने प्रधानमंत्री से सवाल किया कि परीक्षा के नजदीक आते ही उसे समझ नहीं आता कि वह कहां से पढ़ाई शुरू करे और पढ़ाई करने के बाद उसे लगता है कि वह सब भूल गई, जिससे वह तनाव में आ जाती है। इस पर पीएम ने कहा कि आप जिस विषय के बारे में सोच रहे हो, उसे डायरी में लिख लें, साथ ही उन्होंने कहा है कि जीवन में टाइम मैनेजमैंट जरूरी है। कठिन विषय को पहले पढ़ें, उसके बाद आसान विषय को पढ़ें। इन्हें 30 और 20 मिनट का समय दें। पीएम ने कहा कि इस तरह से आपको कठिन विषय में भी रुचि होगी। पीएम ने छात्रों को कहा कि वे अपने-अपने समय का विश्लेषण करें।
बच्चे मां से सीखें टाइम मैनेजमैंट
इस दौरान आरूषि के ही सवाल पर पीएम ने सभी बच्चों को समझाते हुए कहा कि अपने जीवन में टाइम मैनेजमैंट अपनी मां से सीखें। मां किस तरह से पूरे दिन का शैड्यूल बनाती है, पूरा काम समय पर करती है, बावजूद इसके मां के माथे पर थकान नहीं होती। घर के साथ बाहर के काम भी वह समय पर करती है। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में परीक्षा पे कार्यक्रम हुआ। हिमाचल से दिल्ली परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 2 छात्र गए। हालांकि दिल्ली गए छात्रों ने पीएम से सवाल नहीं किया। हिमाचल के केवल एक ही छात्र को पीएम से सवाल करने का मौका मिला।
प्रदेश के स्कूलों में विद्यार्थियों ने लाइव सुना पीएम का संबोधन
प्रदेश के सरकारी, निजी व केंद्रीय विद्यालयों के छात्रों ने प्रधानमंत्री के साथ हुए परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को लाइव सुना। इस दौरान शिक्षकों व छात्रों ने एक साथ इस संवाद को सुना। स्कूलों में एलईडी व रेडियो की व्यवस्था की गई थी। हालांकि इस दौरान विंंटर वैकेशन स्कूल बंद थे। ऐसे में इन स्कूलों के विद्यार्थियों को घर पर यह कार्यक्रम देखने को कहा गया था।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here