जब खेत में अजगर को देखकर सहम उठे लोग

punjabkesari.in Sunday, Sep 27, 2020 - 06:44 PM (IST)

ज्वालामुखी (नितेश): हाल ही में बानुए दा खुह में कुत्ते को अजगर द्वारा निगलने का मामला थमा भी नहीं था कि अब बसदी कोहाला में खेतों में अजगर निकलने के बाद लोग सहम उठे हैं। यह मामला रविवार सुबह ही पेश आया। इस संबंध में समाजसेवी बिंदु शर्मा ने बताया कि गांव के रसोईया का कार्य करने वाले पवन कुमार का परिवार जब काम करने खेत में गया तो वहां पर उन्होंने अजगर देखा। खेतों में अजगर होने का पता चलने पर पूरा गांव सहम गया।

अजगर की सूचना मिलते ही एकाएक यहां ग्रामीण एकत्रित हो गए और यहां बिना देरी किए हुए धनोट पंचायत के वार्ड पंच ने स्थानीय वनरक्षक को इस बारे फोन पर सूचित किया। डिप्टी रेंजर भूपेंद्र, डिप्टी रेंजर राजेश कुमार, वनरक्षक अधवानी बीट विनोद कुमार मौके पर पहुंचे तथा अजगर को वन विभाग की टीम द्वारा पकड़ लिए जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अजगर को पकड़कर उसे आबादी से दूर घने जंगल में छोड़ दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News