जब थाने पर सीएम हेल्पलाइन से आया फोन, मुर्गा चोरी हुआ है करें कार्रवाई

punjabkesari.in Tuesday, Sep 21, 2021 - 11:51 AM (IST)

ज्वालामुखी : प्रदेश के कांगड़ा के ज्वालामुखी थाने के कर्मचारियों के होश उस समय फाख़्ता हो गए जब सीएम हेल्पलाइन से थाने पर फोन पहुंचा। सीएम हेल्पलाइन से बताया गया कि एक मुर्गा चोरी हुआ है उस मामले में कार्रवाई की जाए। सीएम हेल्प लाइन से फोन आने के बाद थाने के कर्मचारियों ने ताबड़तोड़ तीन लोगों के खिलाफ मुर्गा चोरी का प्रकरण दर्ज किया। मामला कुछ यूं है कि कांगड़ा के ज्वालामुखी उपमंडल के गांव सुधंगल में मुर्गा चोरी हो गया। पुलिस थाना में बात न बनने पर मुर्गे के मालिक ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाई। बाद में ज्वालामुखी थाना के कर्मचारियों को मामला दर्ज करना पड़ा। मामले में तीन लोगों के खिलाफ धारा 379 व 34 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। 11 सितंबर को गांव सुधंगल की महिला रत्नी देवी के पोल्ट्री फार्म से मुर्गा चोरी हो गया।

महिला ने पुलिस थाने में रपट दी, लेकिन पुलिस ने मामले को हल्के में लिया और महिला को समझा-बुझा कर घर भेज दिया। पुलिस ने जब महिला की फरियाद नहीं सुनी तो महिला ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवा दी। अब ज्वालामुखी पुलिस को मामला दर्ज कर आगामी छानबीन का आदेश दिया गया। महिला ने मुर्गा चोरी मामले में गांव लुथान के तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। महिला को आशंका है कि तीन लोग उसके पोल्ट्री फार्म के अन्य मुर्गों को भी चोरी न कर लें। तीनों पर चोरी के मामले के तहत कार्रवाई की मांग की है। ज्वालामुखी के डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने बताया सुधंगल की महिला ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर मुर्गा चोरी की शिकायत की थी। तीन आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News