Weather: यैलो अलर्ट के बीच चोटियों पर गिरे बर्फ के फाहे, कई जगह हुई बारिश

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2024 - 08:51 PM (IST)

शिमला (संतोष): प्रदेश में मंगलवार को यैलो अलर्ट के बीच प्रदेश की ऊंची चोटियों पर बर्फ के फाहे गिरे, जबकि कई जगहों पर वर्षा हुई है। मंगलवार को सुंदरनगर में 5, नारकंडा में 3, भुंतर व कुफरी में 1-1 मिलीमीटर वर्षा हुई है जबकि पिछले 24 घंटों में सराहन में 9, रामपुर में 7.6, बंजार व टिंडर में 3-3, भावानगर में 1.4, नारकंडा में 1 मिलीमीटर वर्षा रिकाॅर्ड की गई है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को प्रदेश के सभी हिस्सों में मौसम पूरी तरह से साफ व शुष्क रहेगा लेकिन 21 मार्च से लेकर 23 मार्च तक बिजली चमकने व गरज के साथ वर्षा व हिमपात होने की संभावनाएं हैं। इसका असर 24 मार्च को भी रहेगा और प्रदेश में 25 मार्च से मौसम साफ रहेगा। मंगलवार को अधिकतम तापमान ऊना में 30.4 डिग्री रहा जबकि राजधानी शिमला में 19 डिग्री तापमान रहा। न्यूनतम तापमान केलांग में माइनस 5.3 डिग्री, शिमला में 8.4 डिग्री रहा। कुकुमसेरी में भी तापमान माइनस 4.2 डिग्री रहा है। देर शाम शिमला सहित कई इलाकों में बूंदाबांदी भी हुई।

7 सड़कें व 14 ट्रांसफार्मर किए ठीक
पिछले 24 घंटों में राज्य में 7 सड़कों व 14 बिजली ट्रांसफार्मरों को दुरुस्त कर लोगों को राहत पहुंचाई गई है। प्रदेश में अब 249 सड़कें, 42 बिजली ट्रांसफार्मर व 4 पेयजल योजनाएं प्रभावित चली हुई हैं। सबसे अधिक 230 सड़कें लाहौल-स्पीति जिला में अवरुद्ध पड़ी हुई हैं। इसके अलावा लाहौल-स्पीति जिला में 2 नैशनल हाईवे एनएच-505 व एनएच-03, जिला कुल्लू में दो एनएच-305 व एनएच-03 भी बर्फबारी के कारण बंद पड़े हुए हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News