Weather Update : हिमाचल में 7 अगस्त तक भारी बारिश का यैलो अलर्ट
punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2023 - 10:00 PM (IST)

शिमला (संतोष): प्रदेश में लोगों को अभी राहत मिलने वाली नहीं है क्योंकि 9 अगस्त तक मौसम खराब रहेगा, जबकि 7 अगस्त तक भारी बारिश का यैलो अलर्ट रहेगा। 15 अगस्त के बाद मौसम में बदलाव आने की संभावनाएं हैं, जिसके बाद लोगों को बारिश और इससे होने वाली आपदा से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य के अनेक स्थानों पर बारिश हुई, जिसके चलते शिमला के किसान भवन के पीछे भूस्खलन होने से दीवार गिर गई, वहीं भूस्खलन के कारण परवाणु चक्की मार्ग व जमीन खिसकने से मंडी कुल्लू वाया पंडोह मार्ग बंद हो गया है।
एक नैशनल हाईवे व 331 सड़कें बंद
मौसम विभाग के अनुसार शिमला-चंडीगढ़ नैशनल हाईवे सहित 331 सड़कें बंद चल रही रही हैं। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार 331 बंद ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों में सबसे अधिक शिमला जोन में 169, मंडी जोन में 123, कांगड़ा जोन में 23 व हमीरपुर जोन में 15 सड़कें शामिल हैं।
199 में से 57 की भूस्खलन व बाढ़ आने से हुई मौत
मानसून के 24 जून से शुरू हुए सीजन के तहत 41 दिनों में 199 लोगों की मौत हुई है, जिसमें से भूस्खलन, बाढ़ आने व बादल फटने से 57 लोग काल का ग्रास बने हैं। 229 लोग घायल हुए हैं और 31 लोग लापता भी हुए हैं। 774 मकान जमींदोज हुए हैं जबकि 7317 मकानों को क्षति पहुंची है। 254 दुकानें व 2337 गऊशालाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं। इस अवधि में भूस्खलन की 79 और बाढ़ आने की 53 घटनाएं घटित हुई हैं।
लोक निर्माण विभाग को हुआ सबसे अधिक नुक्सान
नुक्सान के मामले में सबसे अधिक क्षति लोक निर्माण विभाग को हुई है। 2041.08 करोड़ का लोक निर्माण विभाग को नुक्सान हुआ है। इसके साथ ही जलशक्ति विभाग को 1629.81, बिजली बोर्ड को 1505.73, बागवानी विभाग को 144.88, शहरी विकास विभाग को 88.82, कृषि विभाग को 167.29, ग्रामीण विकास विभाग को 369.53, शिक्षा विभाग को 118.90, मत्स्य विभाग को 13.91, स्वास्थ्य विभाग को 44.01 व अन्य विभागों को 82.41 करोड़ का नुक्सान हो चुका है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here