Weather Update : हिमाचल में 15 अगस्त तक जारी रहेगा मानसून का सितम

punjabkesari.in Saturday, Jul 29, 2023 - 12:08 AM (IST)

35 दिनों में 184 लोगों की मौत, 55.36 अरब की संपत्ति को नुक्सान
शिमला (संतोष):
राज्य में अभी मौसम राहत नहीं देने वाला है अपितु 15 अगस्त तक मानसून का सितम जारी रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो 15 अगस्त तक मानसून पूरी तरह से यौवन पर रहेगा और उसके बाद ही इसके धीमे होने के आसार हैं, जिसके बाद राज्य के लोग इससे राहत पाएंगे। अभी तक 35 दिनों के भीतर मानसून की बारिश ने जमकर उत्पात मचाया है और जानमाल का खूब नुक्सान हुआ है। 24 जून से शुरू हुए मानसून सीजन में 28 जुलाई तक राज्य में 184 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें भूस्खलन की 71 और बाढ़ आने की 51 घटनाओं में 54 लोगों की जान गई है। 130 लोग सड़क हादसों, आग, डूबने, पहाड़ी से गिरने, सांप के काटने व विद्युत के कारण काल का ग्रास बने हैं। 33 लोग अभी भी लापता हैं और 211 लोग जख्मी हुए हैं। वहीं 699 मकान जमींदोज, 7093 मकानों को आंशिक क्षति, 240 दुकानें व 2,181 गऊशालाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं। राज्य में अब तक 55.36 अरब की संपत्ति को नुक्सान पहुंच चुका है, जिसमें से जल शक्ति विभा को 1543.92, लोक निर्माण विभाग को 1909.04, विद्युत बोर्ड को 1497.39, बागवानी विभाग को 144.88, शहरी विकास को 6.47, कृषि विभाग को 167.29 तथा पशुपालन विभाग को 1.76 करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ है। 

पहली अगस्त तक रहेगा यैलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार पहली अगस्त तक यैलो अलर्ट रहेगा, जिसमें 1-2 जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है, जिसमें भूस्खलन, अचानक बाढ़ व नदी-नालों का प्रवाह बढ़ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में मंडी, हमीरपुर व कांगड़ा जिलों में 1-2 स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज हुई है, वहीं एनएच-05 पर पत्थर गिरने और चिडग़ांव-डोडरा क्वार सड़क अवरुद्ध हो गई, पेड़ों के गिरने से बिजली आपूर्ति में व्यवधान, आईजीएमसी शिमला के पास भूस्खलन तथा किन्नौर के वांगतू में भूस्खलन की घटनाएं घटित हुई हैं। शुक्रवार को ऊना में राज्य का सर्वाधिक तापमान 34.8, केलांग में न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सैल्सियस रहा जबकि राजधानी शिमला में 21.6 डिग्री सैल्सियस तापमान रहा। 

यहां बरसे मेघ
शुक्रवार को राजधानी शिमला में 6, धर्मशाला में 11.1, नाहन में 5, सोलन में 3, मनाली में 20, कांगड़ा में 11, डल्हौजी में 4, कुफरी में 2, नारकंडा में 4.5, रिकांगपिओ में 0.5, सराहन में 3.5, शाहपुर व रोहड़ू में 1 मिलीमीटर, जबकि पिछले 24 घंटों में भोरंज में 13, कटौला में 12, धर्मशाला में 8, करसोग में 7, मंडी में 6, रामपुर में 5, नैनादेवी, सुंदरनगर, शिलारू व कांगड़ा में 4, काहू, नारकंडा में 3, टिंडर, जोगिंद्रनगर, वांगतू, सराहन, धर्मशाला, मनाली व गोहर में 2, कसौली, अघार, शिमला, सुजानपुर टिहरा, बिलासपुर व पालमपुर में 1 सैंटीमीटर वर्षा हुई है। 

3 एनएच सहित 468 सड़कें व 552 ट्रांसफार्मर ठप्प
राज्य में 3 एनएच सहित 468 सड़कें और 552 बिजली ट्रांसफार्मर तथा 204 पेयजल योजनाएं ठप्प पड़ी हुई हैं। 3 नैशनल हाईवेज में किन्नौर में एनएच-05, कुल्लू में एनएच-305 और लाहौल-स्पीति में एनएच-505 बंद है। शिमला जोन में 286, मंडी जोन में 130, कांगड़ा जोन में 37 और हमीरपुर जोन में 13 सड़कें बंद पड़ी हैं। कुल्लू में 155, मंडी में 137, किन्नौर में 28, शिमला में 223 ट्रांसफार्मर, शिमला में 105, मंडी में 75 पेयजल योजनाएं बंद पड़ी हैं। 

यहां झेलनी पड़ रही सबसे अधिक दिक्कत
राज्य में शुक्रवार सुबह से हुई बारिश से किन्नौर जिले को शिमला से जोड़ने वाला एनएच-05 रामपुर से आगे झाकड़ी के पास फिर से अवरुद्ध हो गया है। इससे किन्नौर जिलो का शिमला से पूरी तरह संपर्क कट चुका है। वैकल्पिक सड़क लुहरी-औट एनएच-305 भी कई स्थानों पर बंद पड़ा है। ब्रौनी खड्ड के पास नैशनल हाईवे का हिस्सा नदी में निरंतर टूट रहा है। एनएच-05 तीन दिन से बार-बार भूस्खलन से जगह-जगह बंद हो रहा है। इससे लोगों को परेशानियों का सामना कर पड़ रहा है। किन्नौर के ही नाथपा गांव की पहाड़ी से 4 दिन से चट्टानें गिर रही हैं। बीती शाम यहां पहाड़ी का बड़ा हिस्सा टूटने से गांव पर खतरा पैदा हो गया। इसके बाद गांव में कई घरों को भी खाली करवाया गया। गांव में इससे दहशत का माहौल बना हुआ है।

क्या बोले मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डाॅ. सुरेंद्र पाल ने बताया कि अभी मानसून पूरी स्विंग में चलेगा और 15 अगस्त के बाद ही मानसून के धीमा पड़ने के आसार हैं, जिससे लोग वर्षा से निजात पाएंगे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News