Weather : प्रदेश के 10 जिलों में 2 दिन का ऑरैंज अलर्ट, नदी-नालों से दूर रहें लोग
punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2023 - 11:28 PM (IST)

शिमला (संतोष): मानसून के लगातार सक्रिय होने से लोगों की दुश्वारियां अभी कम नहीं होने वाली हैं। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 2 दिन ऑरैंज अलर्ट रहेगा और इस दौरान राज्य के 10 जिलों में चेतावनी जारी की गई है। अलर्ट को देखते हुए स्थानीय लोगों व पर्यटकों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है, साथ ही संबंधित विभागों की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा गया है। जानकारी के अनुसार मानसून की सक्रियता से राज्य के कई भागों में 21 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।
लगवैली में बादल फटने से सरवरी खड्ड में आई बाढ़
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के कुछ भागों में 2 दिन रविवार व सोमवार के लिए भारी बारिश का ऑरैंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश के 10 जिलों शिमला, चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू, ऊना, हमीरपुर, मंडी, बिलासपुर, सोलन और सिरमौर के कई भागों के लिए भारी बारिश का ऑरैंज अलर्ट है। 18 जुलाई को कुछ भागों के लिए यैलो अलर्ट रहेगा। शनिवार को राजधानी शिमला सहित कई इलाकों में बारिश हुई। हालांकि सुबह मौसम बादलनुमा व कोहरे वाला रहा लेकिन शाम के समय बारिश का दौर शुरू हो गया। शनिवार को ऑरैंज अलर्ट के बीच कुल्लू जिले की लगवैली में बादल फटने से सरवरी खड्ड में बाढ़ आ गई। गोरु डुग, फाटी, पिछली पतवार में बादल फटने के कारण छोरक पुल के पास 2 मकानों के अलावा 5 गऊशालाएं बहने की सूचना है।
धर्मशाला में 13.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज
शनिवार को शिमला में 0.1, भुंतर में 0.5, धर्मशाला में 13.3, केलांग में 2, मंडी में 1, नारकंडा में 6, धौलाकुंआ में 6.5, कोटखाई व सिहुंता में 3 मिलीमीटर वर्षा हुई जबकि पिछले 24 घंटों में धर्मशाला में 13, बल्द्वाड़ा में 8, पालमपुर, सरकाघाट, बंगाणा, जोगिंद्रनगर, सुंदरनगर, नाहन में 5-5, सुजानपुर टिहरा, राजगढ़ में 4, कटौला व कांगड़ा में 3-3, वांगतू, बरठीं, सराहन, नारकंडा, मंडी में 2-2, चम्बा, गोहर, शिमला, देहरा गोपीपुर, पंडोह, अघार, रोहड़ू, कोटखाई, नादौन, बिलासपुर, कुफरी, चुवाड़ी में 1-1 सैंटीमीटर वर्षा हुई है। ऊना में अधिकतम तापमान 36, केलांग में न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री जबकि राजधानी शिमला में अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री दर्ज हुआ है।
केंद्रीय टीम मुआयना कर सौंपेगी रिपोर्ट
हिमाचल में मानसून द्वारा मचाए कोहराम को जांचने के लिए केंद्र की टीम 19 जुलाई तक हिमाचल आएगी। यहां पर दो-तीन दिन अपनी गहन जांच करने के उपरांत यह टीम अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपेगी, जिसके उपरांत ही मुआवजा राशि जारी होगी। ऐसे में हिमाचल में हुई तबाही और इसकी भरपाई करने के लिए हिमाचल सरकार भी केेंद्र से गुहार लगा चुकी है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सचिव डीसी राणा ने कहा कि केंद्रीय टीम 19 जुलाई तक हिमाचल आ सकती है।
70 हजार पर्यटक अपने गंतव्य को रवाना : मुख्यमंत्री
पर्यटकों को सुरक्षित निकालने का अभियान पूरा हो गया है और 70 हजार पर्यटक अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि अब लगभग 500 पर्यटक ही हिमाचल में स्वेच्छा से रुके हैं। उन्हें खाने-पीने का सामान और अन्य जरूरी चीजें उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सभी पर्यटकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बड़े पैमाने पर बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में बचाव कार्य आरंभ किए गए और सभी के सहयोग से इसे सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश से लगभग 15000 गाड़ियों को सुरक्षित वापस भेजा गया है। उन्होंने कहा कि 80 प्रतिशत आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बिजली, पानी और मोबाइल सेवाओं को आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा बहुत बड़ी है और बाढ़ से राज्य में लगभग 8000 करोड़ रुपए के नुक्सान का अनुमान है। राज्य के लोग इसका मजबूती के साथ सामना कर रहे हैं और राज्य सरकार पूरी तरह से उनके साथ खड़ी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here