Weather : ऊना के बाद बरठीं में भी पारा 40 डिग्री के पार, 23 मई से फिर सताएगा मौसम

punjabkesari.in Sunday, May 21, 2023 - 10:26 PM (IST)

शिमला (संतोष): पिछले 3 दिनों से निचले व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में साफ चल रहे मौसम के चलते जहां सूर्यदेव ने अपनी तपिश बढ़ा दी है, वहीं ऊना के बाद अब बरठीं में भी पारा 40 डिग्री पार कर गया है। रविवार को तीनों रीजन में मौसम शुष्क रहा लेकिन सोमवार को मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 1-2 स्थानों पर हल्की वर्षा/हिमपात होने की संभावनाएं हैं लेकिन साथ ही 23 से 25 मई तक राज्य में मौसम परिवर्तन होगा और एक बार फिर मौसम लोगों को सताएगा। 3 दिन भारी बारिश, ओलावृष्टि तथा आंधी-तूफान का यैलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसके तहत 23 मई को मैदानी/निचले क्षेत्रोंं, मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश के साथ हिमपात होने की संभावनाएं हैं। 24 मई को भी मैदानी व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में अनेक स्थानों जबकि मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। 25 मई को मैदानी इलाकों में कुछ स्थानों जबकि मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की चेतावनी जारी की गई है। रविवार को राज्य के ऊना में सर्वाधिक तापमान 41.8 डिग्री रिकार्ड किया गया है जबकि बरठीं में तापमान 40.3 रहा तो वहीं केलांग में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया है। 

82 दिनों के भीतर 191.10 करोड़ रुपए की संपत्ति को नुक्सान
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार प्रदेश में पहली मार्च से लेकर अब तक 82 दिनों के भीतर 191.10 करोड़ रुपए की संपत्ति को नुक्सान हुआ है, जिसमें कृषि क्षेत्र को 54.92 करोड़ व बागवानी क्षेत्र को 91.17 करोड़ का नुक्सान हो चुका है। अगर आगामी दिनों में भी बारिशों का क्रम जारी रहता है तो नुक्सान का आंकड़ा बढ़ने की संभावनाएं हैं। राज्य में अभी भी 10 सड़कें बंद चल रही हैं, जिनमें लाहौल-स्पीति व कुल्लू में 3-3, चम्बा में 2 तथा कांगड़ा व शिमला में 1-1 सड़क शामिल है। 

क्या कहते हैं मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरिंद्र पाल ने कहा कि 23 मई की रात्रि से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे 23 से लेकर 25 मई तक प्रदेश में यैलो अलर्ट जारी किया गया है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News