हिमाचल में मौसम ने अचानक बदले मिजाज, तूफान व बारिश से नुक्सान

punjabkesari.in Saturday, May 27, 2017 - 01:50 AM (IST)

शिमला: प्रदेश भर में शुक्रवार को मौसम ने अचानक मिजाज बदले। अधिकतर क्षेत्रों में बारिश हुई, वहीं तेज तूफान आने से मामूली नुक्सान भी हुआ है। शिमला में दोपहर को तेज बारिश हुई। इस दौरान कुछ समय के लिए अंधेरा छा गया। शिमला में चली तेज हवाओं के बीच जाखू रोप-वे का संचालन कुछ देर के लिए रोकना पड़ा, वहीं प्रदेश भर में दोपहर बाद आए इस भयानक तूफान व ओलावृष्टि ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। सेब बहुल क्षेत्रों में कई जगह ओलावृष्टि होने की भी सूचना है जिससे सेब की फसल को नुक्सान हुआ है। मौसम विभाग की मानें तो 30 मई तक मौसम के मिजाज बिगड़े रहेंगे।   

PunjabKesari

मई में मौसम के ऐसे मिजाज से सब हैरान
मई के महीने में जिस तरीके से प्रदेश भर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है व समय-समय पर बारिश का दौर जारी है, उसको देख प्रदेशवासी हैरान हैं क्योंकि बीते कुछ वर्षों से मई के महीने में प्रदेश में काफी गर्मी पड़ती रही है लेकिन इस बार मई माह में बारिश के चलते ठंड का एहसास हो रहा है। बारिश के चलते प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह की मानें तो प्रदेशभर में 30 मई तक मौसम के मिजाज ऐसे ही बिगड़े रहेंगे। कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News