मौसम पर भारी पड़ी आस्था, UP से पैदल चलकर आए नैना देवी दो बुजुर्ग श्रद्धालु

punjabkesari.in Tuesday, May 16, 2017 - 01:18 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम): कहते हैं कि अगर दिल में कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो कठिन से कठिन रास्ते भी आसान हो जाते हैं। आज हम आपको दो बुजुर्ग श्रद्धालुओं की एक ऐसी यात्रा के बारे में बताएंगे जिसे पढ़कर आप हैरान हो जाएंगे। बताया जाता है कि इन श्रद्धालुओं ने 10 किलोमीटर नहीं, 20 नहीं बल्कि सैकड़ों किलोमीटर की पैदल यात्रा की। इन्हें कड़कड़ाती गर्मी में 3 महीने में यात्रा पूरी की। जी हां, हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के झांसी से आए दो बुजुर्ग श्रद्धालुओं की।
PunjabKesari

20 फरवरी को उत्तरप्रदेश से शुरू की थी पैदल यात्रा
जिन्होंने बिलासपुर के विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री नैना देवी जी के लिए 20 फरवरी को उत्तरप्रदेश से पैदल यात्रा शुरू की थी और जब वह मां के दरबार में पहुंचे तो उनके माथे पर प्रशंसा की लकीरें साफ नजर आ रही थी। बताया जाता है कि माता रानी के दरबार पर पहुंचे दोनों श्रद्धालुओं राजा नाम देव और चूड़ा मणि का कहना था कि वह अभी यहां से चिंतपूर्णी ज्वालाजी, कांगड़ा, चामुंडा मंदिर तक यात्रा में जाएंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि हिमाचल की देवभूमि की देवी शक्तियां उन्हें इस उम्र में पैदल यात्रा करने के लिए शक्ति प्रदान करेगी और उनकी यात्रा सफल होगी। उन्होंने भावुक होकर मातारानी का एक भजन भी प्रस्तुत किया और उनकी यात्रा को देखते हुए मंदिर न्यास की तरफ से उन्हें माता की चुनरी और प्रसाद देकर सम्मानित भी किया गया। 
PunjabKesari
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News