Weather Update : हिमाचल के 4 जिलों में फ्लैश फ्लड का अलर्ट, नदी-नालों से दूर रहने की सलाह
punjabkesari.in Sunday, Sep 04, 2022 - 11:13 PM (IST)

शिमला (राजेश): हिमाचल में सोमवार दोपहर 12 बजे तक प्रदेश के 4 जिलों में फ्लैश फ्लड (बाढ़) को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने शिमला, सिरमौर, कांगड़ा और चम्बा जिले के लिए अलर्ट जारी किया है। बाढ़ की संभावना को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है और नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी है। वहीं मौसम विभाग ने 7 सितम्बर तक प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान लगाया है। इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से यैलो अलर्ट भी जारी किया गया है। चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर के लिए यैलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 6 और 7 सितम्बर को भी प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है।
सामान्य से 6 प्रतिशत कम बरसे मेघ
विभाग के अनुसार प्रदेश में पूरे मानसून सीजन के दौरान सामान्य से अब तक 6 प्रतिशत कम बारिश हुई है। 5 जिलों में सामान्य से ज्यादा और 7 जिलों में कम बारिश हुई है। शिमला में सामान्य से 39 फीसदी और कुल्लू में 36 प्रतिशत सामान्य से ज्यादा बारिश हुई जबकि लाहौल-स्पीति में 65 फीसदी और सिरमौर में 27 फीसदी कम बारिश हुई है। अब तक सितम्बर तक हुई मानसून की बारिश से लगभग 1890 करोड़ रुपए की सरकारी व निजी संपत्ति तबाह हो गई है। इसमें सड़कों को सबसे ज्यादा नुक्सान हुआ है। मानसून सीजन में 306 लोगों की मौत हुई, 8 लोग लापता हैं और 598 लोग घायल हुए हैं। प्रदेश में अभी भी 30 सड़कें और 6 बिजली के ट्रांसफार्मर लंबे समय से बंद पड़े हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here