हिमाचल में फिर करवट लेगा मौसम, तीन दिन तक होगी बारिश-बर्फबारी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 08, 2019 - 03:45 PM (IST)

शिमला(योगराज): हिमाचल प्रदेश में 11 जनवरी से एक बार फिर बर्फबारी व बारिश का दौर शुरु होने वाला है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश की आशंका जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि 10 जनवरी से 13 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा। जिसके चलते 11 व 12 जनवरी को प्रदेश के अधिकतर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एक बार फिर से बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो सकता है। 11 जनवरी को प्रदेश के अधिकतर अधिक ऊंचाई वाले जिलों लाहुल स्पीति, कुल्लू और चंबा के कुछ क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। दरअसल 9 दिन पहले हुई बर्फबारी से प्रदेश के कई क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान माइनस से नीचे पहुंच गया है। जिससे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सोमवार को अधिकतम तापमान में भी दो से तीन डिग्री की कमी दर्ज हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News