मौसम ने फिर की हिमाचल को सताने की तैयारी, 10 से 13 दिसम्बर तक कई स्थानों पर होगी बर्फबारी

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2019 - 04:36 PM (IST)

शिमला(तिलक): हिमाचल में एक बार फिर से बारिश व बर्फबारी का दौर शुरू होने से ठंड का प्रकोप बढ़ जाएगा। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आगामी सप्ताह प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल जाएगा। 10 से 13 दिसम्बर को प्रदेश में कई जगह बारिश व बर्फबारी होगी। इस दौरान शिमला शहर में भी बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग शिमला केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि दस दिसम्बर से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रीय होने से कई स्थानों पर बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि 10 दिसम्बर की रात से 13 दिसम्बर तक उपरी इलाको में बर्फ़बारी और निचले शेत्रो में बारिश होने की संभावना है। मनमोहनन सिंह ने बताया की बारह और तेहरा तारीक को प्रदेश के कुल्लू और लाहुल स्पीती के अधिक उचाई वाले शेत्रो में भारी बर्फ़बारी होने की संभावना है और इस दौरान तापमान में भी गिरावट दर्ज होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News