Himachal: ब्यास नदी किनारे रहने वाले हाे जाएं सावधान! पौंग डैम से छोड़ा गया पानी

punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 12:47 PM (IST)

फतेहपुर (अजय): हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग द्वारा अगले तीन दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी किए जाने के बाद भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) ने एहतियाती कदम उठाते हुए आज दोपहर 12 बजे पौंग डैम से 50 हजार क्यूसेक पानी ब्यास नदी में छोड़ दिया है, जिसे लेकर पहले ही जानकारी दे दी गई थी। इस पानी के छोड़े जाने के बाद ब्यास नदी का बहाव अचानक तेज हो गया है, जिसके चलते प्रशासन ने निचले इलाकों विशेषकर फतेहपुर और इंदौरा विधानसभा क्षेत्रों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है।

बीबीएमबी प्रबंधन के अनुसार डैम के जलस्तर को नियंत्रित करने और भारी बारिश से पहले अतिरिक्त पानी के लिए जगह बनाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। यह पानी पावर हाऊस की टरबाइनों  और स्पिलवे गेटों से ब्यास नदी में छोड़ा गया है। पानी छोड़े जाने के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। प्रशासन ने नदी के किनारे बसे गांवों के लोगों से अपील की है कि वे अत्यंत सावधानी बरतें और किसी भी सूरत में नदी के पास न जाएं। जल शक्ति विभाग सहित सभी संबंधित विभागों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।

उधर, एसडीएम फतेहपुर विश्रुत भारती ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए लोगों से अपील है कि वे ब्यास नदी के किनारे जाने से बचें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का सख्ती से पालन करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। उन्होंने याद दिलाया कि पिछली बार जब डैम से पानी छोड़ा गया था, तो कई गांवों और खेत-खलिहानों को भारी नुक्सान हुआ था। इस बार वैसी तबाही दोबारा न हो, इसके लिए प्रशासन ने पहले से ही सभी विभागों को अलर्ट पर रखकर पुख्ता इंतजाम किए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News