Himachal: छन्नी में 3 नशा तस्कर हैरोइन व नकदी सहित गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 04:22 PM (IST)

इंदौरा / डमटाल, (अजीज/सिमरन)। पुलिस जिला नूरपुर के अंतर्गत उपमंडल इंदौरा में पुलिस द्वारा फिर नशा माफिया के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई है। देर शाम की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने 1 लाख रुपए से अधिक की हैरोइन व 90 हजार रुपए नकदी सहित 3 कुख्यात नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए एस. पी. नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस थाना डमटाल के अधीन छन्नी में भारत उर्फ तम्मा पुत्र सेठा राम, बीना देवी पत्नी सेठा राम व खन्ना पुत्र सेठा राम निवासी गांव छन्नी तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा के रिहायशी मकान में छापामारी करके 22.27 ग्राम हैरोइन व 90 हजार रुपए की नकदी बरामद करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस ने पकड़ी गई हैरोइन व नकदी को कब्जे में लेकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अंतर्गत मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। एस.पी. अशोक रत्न ने बताया कि उपरोक्त अभियोग की प्रारंभिक जांच में यह पाया गया है कि उपरोक्त गिरफ्तार तीनों आरोपी कुख्यात नशा तस्कर हैं।