Himachal: भीषण आग से उजड़ा गरीब परिवार का इकलौता आशियाना, सब कुछ जलकर हुआ राख

punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 10:48 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। उपमंडल ज्वालामुखी के तहत आने वाली ग्राम पंचायत टिप के निचला टिप गाँव में एक गरीब परिवार के घर में अचानक आग लग गई। जानकारी के अनुसार, मुंशी राम की पत्नी स्वर्णा देवी के मकान के एक कमरे में अचानक भीषण आग लग गई, जिसने देखते ही देखते कमरे के अंदर रखा सारा सामान राख कर दिया।

इस अग्निकांड ने परिवार के सिर पर छत और जीवनयापन का सहारा छीन लिया है। पंचायत समिति सदस्य रीना देवी और स्वयं पीड़ित स्वर्णा देवी ने भारी मन से बताया कि जिस कमरे में आग लगी, वह ही उनका एकमात्र ठिकाना था, जहाँ वह अपने बेटे और बहू के साथ रहती थीं। आग की तपिश में कीमती फर्नीचर, रसोई का पूरा साजो-सामान, और सबसे महत्वपूर्ण, जमीन के कागजात (रजिस्ट्री) समेत अन्य सभी जरूरी दस्तावेज जलकर खाक हो गए। इस भयंकर क्षति का अनुमान लाखों रुपये में लगाया जा रहा है।

घटना की खबर सुनते ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने तुरंत मौके पर पहुँचकर पीड़ित परिवार को ढाँढस बंधाया। पंचायत प्रधान सुनीता देवी, उपप्रधान प्यार चंद, और पंचायत समिति सदस्य रीना देवी ने हालात का जायजा लिया। प्रधान सुनीता देवी ने इस परिवार की दयनीय स्थिति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह परिवार अत्यंत निर्धन है और इस हादसे के बाद उनके पास अब जीवन गुजारने के लिए कुछ नहीं बचा है।

स्थानीय प्रशासन ने तुरंत संवेदनशीलता दिखाते हुए पीड़ित स्वर्णा देवी को तात्कालिक राहत के रूप में 5,000 रुपये की राशि प्रदान की है। प्रधान सुनीता देवी ने यह भी आश्वासन दिया है कि ग्राम पंचायत अपने स्तर पर इस विपत्तिग्रस्त परिवार की हर संभव सहायता सुनिश्चित करेगी, ताकि वे जल्द से जल्द अपने जीवन को पटरी पर ला सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News