Chamba: शिक्षण व स्वास्थ्य संस्थानों में लगेंगे वाटर प्यूरीफायर और ऑटो एनालाइजर, प्रशासन और NHPC के बीच MoU साइन
punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2024 - 05:22 PM (IST)
चम्बा: मंगलवार को डीसी मुकेश रेप्सवाल की उपस्थिति में जिला प्रशासन और राष्ट्रीय जल विद्युत निगम (एनएचपीसी) के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौता ज्ञापन के तहत जिले के सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थानों, प्रारंभिक और उच्च शिक्षा संस्थानों में 350 वाटर प्यूरीफायर स्थापित किए जाएंगे, जिन पर 52 लाख 50 हजार रुपए की लागत आएगी, साथ ही उपमंडलीय स्वास्थ्य संस्थानों में बायोकैमिस्ट्री ऑटो एनालाइजर भी लगाए जाएंगे, जिसके लिए 30 लाख रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।
इस समझौते पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जालम सिंह भारद्वाज और जिंला कार्यक्रम अधिकारी जीवन कुमार ने जिला प्रशासन की ओर से हस्ताक्षर किए, जबकि NHPC की ओर से वरिष्ठ ग्रुप प्रबंधक आलोक रंजन और प्रबंधक जितेंद्र मोहन भारती ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा और सहायक आयुक्त पीपी सिंह भी उपस्थित रहे।
डीसी मुकेश रेप्सवाल ने इस पहल को जिले के स्वास्थ्य और शिक्षा संस्थानों के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया, जो सुरक्षित पेयजल और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here