लारजी डैम से छोड़ा गया पानी, ब्यास नदी किनारे न जाने पर अलर्ट जारी (Video)

punjabkesari.in Sunday, Jun 23, 2019 - 02:24 PM (IST)

मंडी (नीरज): मंडी जिला के तहत आने वाले लारजी डैम से पानी छोड़ा गया है। पानी छोड़ने की यह प्रक्रिया सोमवार सुबह 6 बजे तक जारी रहेगी। हर साल की तरह इस बार भी डैम से गाद निकासी के लिए फ्लशिंग की यह प्रक्रिया अपनाई जा रही है। बता दें कि वर्ष भर पानी के साथ बड़ी मात्रा में गाद आती है जो डैम के पास जमा हो जाती है। ऐसे में इस गाद को न निकाला जाए तो इससे डैम पर खतरा मंडराने लग जाता है। इसलिए हर साल बरसात से पहले एक बार डैम की फ्लशिंग की जाती है। इसके लिए डैम के सभी पांचों गेट खोल दिए गए हैं और ब्यास नदी में भारी मात्रा में पानी छोड़ा गया है।

लारजी पावर हाउस के आवासीय अभियंता दीपक वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पानी छोड़ने की पूर्व सूचना जारी कर दी गई थी और सुबह पानी छोड़ने से पहले सायरन व्हीकल को नेशनल हाईवे पर दौड़ाया गया था। वहीं इन्होंने स्थानीय लोगों और बाहर से आने वाले पर्यटकों से ब्यास नदी के किनारे न जाने का आहवान किया है। वहीं लारजी डैम से पानी छोड़ने के कारण पंडोह डैम पर अधिक दबाव बढ़ गया है। पंडोह डैम के जलस्तर में भी लगातार इजाफा हो रहा है। अगर पानी खतरे के निशान तक पहुंच गया तो वहां से भी पानी छोड़ा जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News