जब अटल टनल के साऊथ पोर्टल में बहने लगा नाला

punjabkesari.in Friday, Jul 15, 2022 - 10:27 PM (IST)

कुल्लू (ब्यूरो): गत देर रात बारिश होने से अटल टनल के साऊथ पोर्टल में भी पानी आ गया। नाली ने नाले का रूप ले लिया, जिससे साऊथ पोर्टल के छोर में बनी पानी की निकासी बंद हो गई। कुछ देर के लिए पानी टनल में भी आया लेकिन वो टनल के भीतर बनी नालियों से होकर निकल गया। अटल टनल के ठीक ऊपर सेरी नाला बहता है। जिसका रिसाव अभी भी बीआरओ के लिए सरदर्द बना हुआ है। बीआरओ ने इस पानी के रिसाव को ठीक करने का जिम्मा एनएचएआई को दिया है लेकिन दिक्कत अभी भी बरकरार है। बीआरओ की मानें तो बरसात में बारिश के पानी का आना स्वभाविक घटना है। योजक परियोजना के चीफ इंजीनियर जितेंद्र प्रसाद ने कहा कि पानी की निकासी में कचरा फंस जाने से पानी रुक गया था। निकासी से कचरा हटा लिया है। पानी अब नालियों से होकर ही बह रहा है। अटल टनल से ट्रैफिक सामान्य रूप से चल रही है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News