Himachal: भरभरा कर गिरा बिज्नी फोरलेन टनल का हेड, देखें भयानक वीडियो
punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 01:38 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। मंडी जिले में लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन ने हर तरफ तबाही मचा दी है। जगह-जगह सड़कें बंद हो गई हैं और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मंडी जिले में फोरलेन पर बिज्नी फोरलेन टनल का हेड भरभरा कर गिर गया है। यह घटना आज हुई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
गनीमत रही कि हादसे के वक्त टनल के भीतर या आसपास कोई मौजूद नहीं था, जिससे किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।