हिमाचल में 3 दिन भारी बर्फबारी, ओलावृष्टि व बारिश की चेतावनी जारी

punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2020 - 04:29 PM (IST)

शिमला: हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते मौसम विभाग ने 6 से 8 जनवरी तक पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होगी जबकि मध्यम और निचले इलाकों में ओलावृष्टि और भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने 6 और 7 जनवरी को प्रदेश के 5 जिलों ऊना, बिलासपुर, मंडी, सोलन व सिरमैार में बिजली गिरने के साथ ओलावृष्टि के लिए यैलो अलर्ट जारी किया है। इसके चलते प्रदेश के सभी डीसी को अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि आगामी 6 से 8 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में भारी हिमपात और ओलावृष्टि होने की संभावना है। इसी संदर्भ में मौसम विज्ञान केंद्र ने सभी जिलों के डीसी को बर्फबारी से निपटने के लिए तैयार रहने की एडवाइजरी जारी की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News