दुनियां के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग पर पहली बार होगा लोकसभा के लिए मतदान

punjabkesari.in Monday, Oct 18, 2021 - 10:38 AM (IST)

शिमला : 4650 मीटर की ऊंचाई, चुनाव आयोग का मॉडल पोलिंग बूथ, 65 मतदान और लोकसभा के उप चुनाव। आप सोच रहे होंगे कि यह आंकड़े क्या है और आपको क्यों बताए जा रहे हैं। तो हम आपको बता दे किहम बात कर रहे हैं दुनियां के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र की जो कि हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले में स्थित है और इस मतदान केंद्र का नाम टशीगंग है। यह मतदान केंद्र चीन की सीम से मात्र 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस मतदान केंद्र पर पहली बार लोकसभा सीट के लिए मतदान होगा। 

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त लाहौल-स्पीति नीरज कुमार ने कहा कि यदि लोकसभा के उपचुनाव में मौसम खराब रहा तो टशीगंग में टीम को पहुंचाने में चॉपर की भी मदद भी ली जा सकती है। यहां शत-प्रतिशत मतदान करवाने का लक्ष्य रहेगा। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में पहली बार टशीगंग में मतदान केंद्र स्थापित किया गया था। विधानसभा के बाद यहां पंचायत चुनाव के लिए मतदान हुआ। पहली बार इस बूथ पर संसदीय सीट के लिए मतदान होगा। 15 घरों की आबादी वाले टशीगंग गांव में भले ही 65 मतदाता हो, लेकिन मौसम खराब हुआ तो यहां मतदान करवाना प्रशासन और चुनाव आयोग के लिए चुनौती से कम नहीं है। इससे पहले 4443 मीटर की ऊंचाई पर स्थित स्पीति का ही हिक्किम दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र था। स्पीति की किब्बर पंचायत के अंतर्गत टशीगंग गांव के 42 मतदाता विस चुनाव में अपने मत का इस्तेमाल कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि टशीगंग में इन दिनों सुबह-शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है। यहां दिन-प्रतिदिन तापमान गिरने लगा है। बर्फबारी होने पर पोलिंग बूथ में चुनाव करवाना तो दूर पोलिंग टीमों का बूथों तक पहुंचना भी मुश्किल हो सकता है। इन दिनों लोकसभा उपचुनाव में भाजपा, कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता टशीगंग गांव तक पहुंचकर वोट की अपील कर रहे हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News