Shimla: पहली कक्षा में दाखिले के लिए आयु सीमा में मिलेगी 6 माह की छूट

punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 07:26 PM (IST)

शिमला (प्रीति): हिमाचल के सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2026-27 में पहली कक्षा में दाखिले के लिए आयु सीमा में छूट दी जाएगी। अभिभावकों की मांग और बच्चों के हित में शिक्षा विभाग ने इस आयु सीमा में छूट देने का फैसला लिया है। हालांकि इसमें अंतिम निर्णय सरकार लेगी। इस दौरान स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से बनाए जा रहे प्रस्ताव में पहली कक्षा में दाखिले के लिए बच्चे की आयु सीमा 30 सितम्बर तक तय की गई है। यानि 30 सितम्बर तक छह वर्ष पूरे करने वाले बच्चों को नए सत्र से पहली कक्षा में प्रवेश मिलेगा। विभाग के इस फैसले से उन सभी बच्चों को राहत मिलेगी, जो अप्रैल से 30 सितम्बर के बीच 6 वर्ष पूरे करेंगे।

मौजूदा समय में 1 अप्रैल की तिथि लागू है। इसके तहत स्कूलों में पहली कक्षा में उन्हीं बच्चों को प्रवेश मिलना था, जो 1 अप्रैल को 6 वर्ष पूरे करेंगे, लेकिन छात्र हित में फैसला लेते हुए विभाग ने इसमें 6 महीने की छूट दी है। जल्द इस प्रस्ताव को सरकार को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। विभाग की इस पहल से स्कूलों में दाखिले भी बढ़ेंगे। अगले सैशन से स्कूलों में शिक्षकों को इनरोलमैंट बढ़ाने का टारगेट दिया गया है। ऐसे में विभाग के इस फैसले से स्कूलों में इनरोलमैंट बढ़ने के आसार हैं।

आयु सीमा में छूट का प्रस्ताव जल्द सरकार को भेजा जाएगा
स्कूल शिक्षा विभाग निदेशक आशीष कोहली का कहना ​है कि पहली कक्षा में दाखिले के लिए आयु सीमा में छूट देने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इसके तहत 30 सितम्बर तक 6 वर्ष पूरा करने वाले बच्चों को पहली कक्षा में दाखिला दिया जाना प्रस्तावित है। सरकार को इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए भेजा जा रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News