वीरभद्र बोले- भीड़ इकट्ठा करने से नहीं आएगा निवेश (Watch Video)

punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2019 - 02:46 PM (IST)

शिमला (योगराज): पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने स्वस्थ होते ही हर साल की भांति इस बार भी गुरु नानक की जयंती पर शिमला कार्ट रोड स्थित गुरुद्वारा पहुंचे। जहां उन्होंने अपना शीश नवाया। पूर्व मुख्यमंत्री ने सिख धर्म के लोगों को गुरु नानक के प्रकाश उत्सव की बधाई दी और सभी के जीवन में सुख शांति की कामना की। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव की बताई शिक्षाओं और दिखाए रास्ते पर चलने की सभी जरूरत है, तभी एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो सकता है। 
PunjabKesari

धर्मशाला में हाल ही में हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट को जयराम सरकार काफी सफल और कारगर बता रही है। प्रदेश में 85 हजार करोड़ रुपए के निवेश आने का बात कह रही है लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट को भीड़ करार दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने जयराम सरकार पर इन्वेस्टर मीट को लेकर बड़ा हमला बोला है। वीरभद्र ने कहा है कि निवेशकों को आमंत्रित करके भीड़ इक्कठी करने से प्रदेश में निवेश नहीं आएगा बल्कि प्रदेश में निवेश लाने के लिए सरकार को जमीनी स्तर पर काम करना होगा जो सरकार अभी तक कर नहीं पाई है। पूर्व मुख्यमंत्री से अयोध्या राम मंदिर निर्माण को लेकर कोर्ट के आदेश को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के वे भी पक्षधर रहे हैं। कोर्ट ने भी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का फैसला लिया है वह स्वागत योग्य है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News