वीरभद्र बोले- PM को भाजपा नेता नहीं पसंद, इसलिए नहीं की बड़ी घोषणा

punjabkesari.in Saturday, Apr 29, 2017 - 09:50 AM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा है कि देश के वित्त मंत्री उनके खिलाफ साजिश रचकर झूठे मुकद्दमे बनाते हैं तो क्या उन्हें अपने आपको डिफैंड करने का भी अधिकार नहीं है। ऊना पहुंचे वीरभद्र सिंह ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का उत्तर देते हुए कहा कि कोर्ट में चल रहे मामलों की पैरवी वकील ही करते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी के सामने वह अपनी बात रखना चाहते हैं। यदि मोदी के वित्त मंत्री ही उन्हीं के खिलाफ साजिश रचकर झूठे मुकद्दमे बनाते हैं तो उन्हें वकीलों के जरिए डिफैंड करने का पूरा अधिकार है।


प्रधानमंत्री को राज्य के स्थानीय भाजपा नेता पसंद नहीं
प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान कोई बड़ा ऐलान न होने के सवाल पर वीरभद्र ने कहा कि उनको राज्य के स्थानीय भाजपा नेता पसंद नहीं हैं। शायद इसलिए उन्होंने कोई बड़ी घोषणा हिमाचल के लिए नहीं की है। वीरभद्र ने शिमला से शुरू की गई हवाई यात्रा के लिए पी.एम. का आभार जताया है। यहां तक कि उनके दौरे के दौरान पूरा सहयोग भी किया गया। मोदी का उनकी तरफ से स्वागत भी किया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं के पास आलोचना के अतिरिक्त कोई काम नहीं है। ऐसे में उन्हें कोई भी गंभीरता से नहीं लेता है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News