Breaking News : विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार निकले कोरोना पॉजिटिव

punjabkesari.in Wednesday, Oct 14, 2020 - 07:59 PM (IST)

शिमला (योगराज/जस्टा): अटल टनल रोहतांग के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले नेताओं के कोरोना पॉजिटिव आने का सिलसिला थम नहीं रहा है। इसी कड़ी के तहत मुखयमंत्री जयराम ठाकुर और तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि संतोष की बात यह है कि विपिन सिंह परमार ने रोहतांग दौरे के दौरान अपना कोरोना टैस्ट करवाया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट नैगेटिव आई थी।

इसके बाद जब गत 11 अक्तूबर को विधानसभा अध्यक्ष के पीएसओ कोरोना पॉजिटिव पाए गए तो उन्होंने फिर से बुधवार को दोपहर बाद 3 बजे अपना टैस्ट करवाया, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटीव आई है। जिस दिन उनके पीएसओ की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, उस दिन वह अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर गए थे। 13 अक्तूबर को उन्हें लक्षण दिखाई दिए, जिसके चलते उन्होंने टैस्ट करवाने का निर्णय लिया। उल्लेखनीय है कि रोहतांग दौरे के दौरान वह प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत समारोह में अन्य नेताओं के साथ खड़े थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News