सिस्टम ने नहीं सुनी पुकार, ग्रामीणों ने खुद ही कर ली पुलिया तैयार

punjabkesari.in Sunday, Dec 27, 2020 - 11:16 PM (IST)

ज्वालामुखी (नितेश): कुछ दिन पहले भारी वाहन के गुजरने से रास्ता टूट गया था। मूहल गांव के लिए पक्का रास्ता नहीं बन पाया। ग्रामीणों की समस्या जस की तस बनी हुई है। थक-हारकर गांव वासियों ने रास्ते पर पुलिया न होने पर खुद ही बांसों की पुलिया बना डाली। ग्रामीणों के अनुसार यही एकमात्र रास्ता जो गांव को मेन सड़क से जोड़ता है तथा इसी रास्ते से वे अस्पताल और बच्चे स्कूल के लिए जाते हैं। उनके अनुसार कई बार इस समस्या को लेकर फ रियाद जनप्रतिनिधियों के पास लगा चुके हैं, लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ।

गांव वासियों के अनुसार डेढ़ लाख रुपए विधायक निधि का पैसा पंचायत को मिला था, लेकिन आज तक वह पैसा इस पुलिया पर नहीं लग पाया। थक-हारकर ग्रामीणों ने खुद रास्ता बनाने का बीड़ा उठा लिया और बांसों की पुलिया का निर्माण कर डाला। सिस्टम की अनदेखी से आहत ग्रामीणों ने अपनी समस्या का समाधान खुद ही करने का फैसला कर लिया। गांव वासियों ने मिलकर इस पुलिया निर्माण कर दिया। उनका कहना है कि इस रास्ते के निर्माण के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों से मिल चुके हैं, लेकिन किसी ने सुध नहीं ली और मौजूदा पंचायत में विधायक निधि का पैसा भी नहीं लगाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News