पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया 2 घंटे चक्का जाम, विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी

punjabkesari.in Thursday, Apr 20, 2023 - 06:00 PM (IST)

नयनादेवी (मुकेश): जहां पर भाखड़ा डैम पानी से भरा रहता है वहीं पर भाखड़ा गांव के लोग प्यासे हैं। लोगों को पानी की समस्या इस कदर है कि आज ग्रामीणों ने भाखड़ा गांव पेयजल संघर्ष समिति के बैनर तले श्रीनयनादेवी-भाखड़ा सड़क पर 2 घंटे तक जाम लगाकर धरना-प्रदर्शन किया और जल शक्ति विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों का कहना है कि पिछले कई महीनों से उन्हें पीने का पानी उचित मात्रा में नहीं मिल रहा है, जिस कारण गांव वासी बहुत परेशान हैं। लोगों का कहना है कि कभी-कभी पानी एक दिन छोड़कर आता है, जिससे गर्मी के इस मौसम में पानी के लिए हाहाकार मची है। वहीं जल शक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता सनी शर्मा द्वारा आश्वासन देने के बाद लोगों ने रास्ता खोल दिया।वहीं उन्होंने चेताया है कि अगर फिर भी समस्या का हल नहीं हुआ तो फिर से धरना-प्रदर्शन शुरू किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी। 

इस मौके पर भाखड़ा गांव के उपप्रधान प्रभात चंदेल, संघर्ष समिति के अध्यक्ष बलवान सिंह और रविकांत भी मौजूद रहे। डीएसपी श्रीनयना देवी विक्रांत भी मौके पर पहुंचे। वहीं जल शक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता सनी शर्मा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्या के दृष्टिगत जल्द ही उच्च अधिकारी मौके का मुआयना करेंगे और समस्या का हल निकाला जाएगा तथा लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध करवाया जाएगा।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News